27 July 2024

झारखंड राज्य के धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक के पास उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक टोटो वाहन को पकड़ा उस वाहन से विभाग ने चार पेटी अवैध शराब की सामग्री जब्त किया है।इसके साथ एक घर मे अवैध शराब रखें जाने की सूचना पर घर की तलाशी ली पर वह से विभाग को कुछ नही बरामद हुआ।वह से विभाग को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।बताया जाता है कि उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद रणधीर वर्मा चौक के पास से गुजर रही टोटो वाहन को पकड़ा जिसमे 4 पेटी अवैध शराब की सामग्री और एक बोरा अवैध शराब बोतल की कैप बरामद हुई।हलाकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।उसके बाद विभाग ने धनबाद के डॉक्टर क्लोनी स्थित क्वाटर में तलाशी ली।बतादें की धनबाद उत्पात विभाग त्यौहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।अवैध शराब को लेकर छापेमारी सूचना मिलने पर कर रही है।रविवार देर शाम उत्पात विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की टोटो वाहन से शराब लेकर जाने वाली है। सूचना मिलने पर उत्पात विभाग रणधीर वर्मा चौक पहुँची।और रणधीर वर्मा चौक समीप से गुजर रही टोटो वाहन को पकड़ा। टोटो को पकड़ते ही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। टोटो ड्राइवर को उत्पात विभाग ने पूछताछ की तो डॉक्टर क्लोनी स्थित क्वाटर से पेटी और बोतल कैप लाने की बात बताई। जिसके बाद उत्पात निरक्षक ने क्वाटर की तलाशी ली। हालांकि कुछ हाथ नही लगा।उत्पात विभाग के निरीक्षक कुंदन कौशल ने बताया की गुप्त सुचना पर कारवाई की गई है।सूचना के आधार पर टोटो वाहन को पकड़े जिसमे से अवैध शराब की 4 पेटी, बोतल की भारी मात्रा में कैप जब्त किया गया।शराब बोतल कैप कहां ले जाया जा रहे थे यह जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा।फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"