13 September 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रेल मंडल अंतर्गत कार्यरत रेल पुलिस छठ पर्व त्योहर को लेकर चौकस है।रेल पुलिस रेलवे स्टेशन परिसर में गश्ती व जांच पड़ताल तेज कर दी है।त्योहर को लेकर रेलवे स्टेशनों में भीड़ भाड़ चल रही है।इसी के मद्देनजर रेल पुलिस की गश्ती दिन व रात की जा रही है।इस क्रम में रेल पुलिस को सफलता प्राप्त भी हो रही है।रेल पुलिस कोडरमा को एक सफलता मिली है।रेल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।रेल पुलिस ने तस्कर के पास से अंग्रजी शराब बरामद किया है।शराब की कीमत लगभग अनुमति ₹12500 रुपया का अनुमान लगाई जा रही है।रेल पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को शराब के साथ तस्कर को सुपुर्द कर दिया है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"