27 July 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में खनिज संपदाओं की हो रही चोरी एवं अवैध ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ DSP अमर पांडे ने गोविंदपुर इलाके में सोमवार 27 नवंबर अहले सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे तीन वाहनों को पकड़ा जिसमें जांच के दौरान एक के पास वैध चालान पाया गया जबकि दो के पास किसी प्रकार के कागजात नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि खनिज संपदाओं की होरी छोरी के खिलाफ लगातार जिला पुलिस सजग है और कार्रवाई करते आ रही है इसी क्रम में तीन वाहनों को पकड़ा गया जिस पर बालू लदे थे एक के पास माइनिंग चालान थे जबकि अन्य दो के पास किसी प्रकार के कागजात नहीं थे वही सुबह कुहासा का का फायदा उठाकर चालक फरार होने में सफल रहे.जब्त वाहनों पर खनन विभाग को कार्रवाई को कहा गया है।

Ad Space

क्राइम : घर पर ताला लगाकर बाहर जाने वाले लोग हो जाए सतर्क क्योंकि चोर हुए बेलागम,लाखों की हुई चोरी…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"