
NEWSTODAY(J/B) धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना अंतर्गत वार्ड संख्या -12 नंबर में बीते रात दर्दनाक आगलगी की घटना घटित हुई है।इस घटना को लेकर मंगलवार को केंदुआ वार्ड संख्या -12 नंबर में मातम छाया रहा।इस घटना में एक मासूम बच्चे समेत 4 लोगो की मौत हो गई है।
इस आगलगी से धनबाद वासी एक बार भयभीत हो गई है।क्योंकि की बीते वर्ष धनबाद में दो बड़ी घटना घटित हुई थी। जिसमे कई लोगो का मौत हुई थी।फिलहाल बीते रात केंदुआ में आगलगी घटना को लेकर धनबाद नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने संज्ञान लिए है।नगर आयुक्त आगलगी का कारणों का पडताड़ के लिए सात सदस्य टीम की घोषणा किये है।टीम में दीपक कुमार, (सहायक नगर आयुक्त), बिनय कुमार सिंह (सहायक अभियंता – सह – टाउन प्लानर ) रजनीस लाल (नगर प्रबंधक), राजेश कुमार, (कनीय अभियंता),कार्तिक उपाध्याय, (कनीय अभियंता), दीपक कुमार, (कनीय अभियंता, इल्केट्रिक), ओम प्रकाश चौहान (वार्ड सुपरवाईजर ) है।टीम को जाँच कर 18 नंवबर तक प्रतिवेदन नगर आयुक्त के समक्ष उपलब्ध करेंगे।