
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Ranchi) रामगढ़ जिला के भदानीनगर क्षेत्र के बनगाडा पेट्रोल पंप समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश तुरी खु॑ट्टी निवासी अपने घर से कार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नम्बर JH 01 EJ 0830 से अपने रिश्तेदार बरका खाना पोचरा आ रहें थे।
Durga Puja 2023 : एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने आम जनता से की अपील,कहा- सतर्क होकर घूमे मेला…
तभी अचानक भदानीनगर क्षेत्र के बनगाडा पेट्रोल टंकी समीप सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए अनंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 में हिस्सा लेने के लिए जापान की टीम पहुँची रांची…
गनीमत रहा की कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है.बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही भदानीनगर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर कार को आपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है।