Worker death : हार्डकोक भट्ठे में एक मजदूर की गई जान , घटनास्थल पर पहुची पुलिस…
1 min read
Worker death : हार्डकोक भट्ठे में एक मजदूर की गई जान , घटनास्थल पर पहुची पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल हार्डकोक भट्ठे में एक मजदूर की गई जान।चिरकुंडा स्थित रॉयल हार्डकोक में टालीमान के पद पर कार्यर्रत टुनटुन चौधरी की मौत कॉनभयर बेल्ट की रोलर में मिट्टी साफ करने के दौरान हो गई।घटना के बाद सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घटना के जाँच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : गौ माता में संपूर्ण देवी देवताओं का वास है-आशिष अग्रवाल भुसानिया…
घटना के बारे में फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे के करीब मृतक टुनटुन बेल्ट में मिट्टी को निकाल रहा था उसी समय अचानक फ़िसल कर बेल्ट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई घटना की सूचना के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधक की ओर से घटनास्थल पर कोई नही पहुँचा ।बतादे की हार्डकोक इंडस्ट्री में आज भी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती है मृतक टुनटुन के माथे पर ना तो हेल्मेट था ना ही पैर में जूता,ना हाथ मे गल्पस और शरीर पर न ही समुचित कपड़ा था।
अब बड़ा सवाल है कि पूरे क्षेत्र में कम से कम दर्जनों हार्डकोक प्लांट है जो पहले तो हवा में बेरोकटोक जहर घोल रहे है साथ ही कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों का हर तरीके से शोषण भी कर रहे है।
सरकार जँहा हार्डकोक उद्योगों को बढ़ाने में सस्ती दर पर आज भी कोयला मुहैया करवाती है वही हार्डकोक प्रबंधन मजदूरों को उसका उचित हक भी नही दे रही है ।मौके पर चिरकुंडा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रभात कुमार में बताया मजदूर की मौत में दोषी किसी को बख्शा नही जायेगा पुलिस हर पहलू की बारीकी से जाँच में जुट गई है।