Weather Update:साल के पहले दिन मौसम रहा काफी सर्द,पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ी
1 min read
NEWSTODAYJ_पटनाः नए साल के पहले दिन मौसम काफी सर्द (Weather Update Of Bihar) रहा. शनिवार को प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ लगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाओं के कारण कनकनी अधिक महसूस की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुष्क बना रहा. न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. यह 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सूबे में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. वहीं कई स्थानों पर कोहरा भी देखा गया.
यह भी पढ़े…Weather Update:शीतलहर का प्रकोप जारी,पारा पहुंचा 2.2 डिग्री,शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार का मौसमी विश्लेषण और उपग्रहीय तस्वीर के आधार पर ज्ञात होता है कि सतह से 1.5 किलोमीटर तक प्रदेशभर में पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले दो से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही बिहार के कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.