Weather Update:आज भी देश के कई हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश,बारिश से संबंधित घटनाओं में सोलह लोगों की हो चुकी है मौत….
1 min read
Weather Update:आज भी देश के कई हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश,बारिश से संबंधित घटनाओं में सोलह लोगों की हो चुकी है मौत….
NEWSTODAYJ_Weather Update:देश भर में सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में सोलह लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए और चार अन्य के डूबने की आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने आज व आने वाले दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। सबसे खराब हालात मुंबई और दिल्ली के हैं। जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
यह भी पढ़े…Weather Report:2 घंटे में हो सकती है तेज बारिश,मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया व्यक्त
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा इलाके में लगातार बारिश के कारण झुग्गी बस्ती पर एक विशालकाय पत्थर के लुढ़क कर गिरने से एक परिवार के तीन नाबालिगों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई, रायगढ़ में तीन लोगों के डूबने की आशंका है जबकि एक चार वर्षीय बच्चे की पालघर में खुले नाले में गिरने से मौत हो गई है। बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र में, 78 महिलाओं और पांच बच्चों सहित 116 पिकनिक मनाने वाले नवी मुंबई के खारघर पहाड़ियों में बारिश के कारण फंसे हुए थे और उन्हें बचाया जाना था।