Weather Report: यूपी बिहार में हो सकती है भीषण बारिश, कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश….
1 min read
Weather Report:यूपी बिहार में हो सकती है भीषण बारिश, कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश….
NEWSTODAYJ_Weather Report: उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में अभी भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, जिससे मौसम का तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली सहित कई राज्यों में मानसून देरी से आने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार में बारिस से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मुताबिक कि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
दिल्ली एनसीआर में भी आज हर जगह बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।
–उत्तराखंड में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत सहित कुछ जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, चमोली बागेश्वर अल्मोड़ा उधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करने का काम किया है।