WEATHER ALERT – 19 से 21 जुलाई तक बिहार के कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी तूफ़ान के साथ वज्रपात की चेतावनी
1 min read
WEATHER ALERT – 19 से 21 जुलाई तक बिहार के कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी तूफ़ान के साथ वज्रपात की चेतावनी
- 19 से 21 जुलाई तक बिहार राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमा
- बिहार के 7 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत
NEWSTODAYJ– एक तो वैश्विक महामारी कोरोना की मार ऊपर से बिहार में बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने से लगातार जानमाल के नुकसान की खबरे सामने आ रही हैं। बताते चले कि बिहार में आने वाले दिनों में और तेज बारिश होने की आशंका है। बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया थाl
ये भी पढ़े- सावधान! कोरोना की स्थिति देश में बेहद ख़राब,शुरू हो चुकी है कम्यूनिटी स्प्रेड- IMA
आपको बतादे कि बिहार के 7 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई है। बिहार पटना आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 2 और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की।