Weather :दो दिनों तक हुई बारिश ने नर्सरी का किया बुरा हाल,नर्सरी संचालकों को हजारों का नुकसान
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों तक हुई बारिश (delhi rain update) की मार का असर बक्करवाला के नर्सरी संचालकों (nursery operator) पर पड़ा है. बारिश की वजह से नर्सरी में तैयार पौधे पानी में डूबने की वजह से नर्सरी संचालकों को हजारों का नुकसान हो गया.
बारिश की वजह से नर्सरी के अंदर पानी जमा हो गया है, जिस वजह से ज्यादातर तैयार पौधे गीले हो चुके हैं. नर्सनी संचालकों का कहना है कि अब जैसे ही धूप निकलेगी ये पौधे गल जाएंगे. तैयार किए गए गेंदा, जाफरी और करण्डीला जैसे कई सीजन फूलों के पौधे पानी में डूब कर गीले होने की वजह से अब बिकने लायक नहीं रह गए हैं. इस वजह से उन्हें 50 से 60 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब इस सीजन में बेचने लायक उनके पास कुछ भी नहीं बचा है.
यह भी पढ़े….weather report:झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,9 जनवरी से 12 जनवरी तक बारिश के आसार
नर्सरी संचालक ने बताया कि एक तो ये दूर-दूर से इन पौधों को लाकर यहां तैयार करते हैं. इनमें खर्च आता है, ऊपर से नर्सरी का किराया, काम करने वालों के पैसे. इन सभी को जोड़ कर काफी नुकसान हो गया है. सर्दियों के मौसम में होने वाले फूलों और पौधों की मांग को देखते हुए पहले से ही सीजनल फूल-पौधों की रोपाई कर उसकी तैयारी में लगे हूए थे, लेकिन एक बार फिर बिन मौसम बरसात की वजह से नर्सरी में पानी भर गया. इस कारण नर्सरी में लगाये गए लगभग फूल-पौधे खराब हो गए.