Water supply scheme : प्रखण्ड के 35 हजार 6 सौ 21 परिवारों के घरों तक पहुचेगी पानी , 245 करोड़ की लागत से पूरा होगा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना…
1 min read
Water supply scheme : प्रखण्ड के 35 हजार 6 सौ 21 परिवारों के घरों तक पहुचेगी पानी , 245 करोड़ की लागत से पूरा होगा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना…
NEWSTODAYJ देवघर जिले के सारठ विधानसभा के वर्तमान विधायक रणधीर सिंह लगातार क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में दिन रात लगे हुए हैं।इसी क्रम में पालाजोरी प्रखण्ड के निवासियों के लिए बहुत जल्दी वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है।वही बतौर रणधीर सिंह कहते हैं कि यह मेरा सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है इस योजना से पालाजोरी प्रखण्ड के लगभग 35 हजार 621 परिवारों के घरों तक पानी पहुंचेगा इसके लिए पीएचडी विभाग ने टेंडर निकाल दिया है।
245 करोड़ की लागत से बृहद जलापूर्ति योजना का निर्माण होगा।जल जीवन मिशन योजना के तहत 80 प्रतिशत राशि केंद्र एवं 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी।वही विधायक रणधीर सिंह ने कहा की इस योजना के लिए मैंने दिन रात मेहनत किया है।यह सब सारठ विधानसभा की जनता के आशीर्वाद का फलाफल है जब तक जिश्म में जान है मेरा पूरा जीवन सारठ की जनता को समर्पित है कोई गांव या मुहल्ला विकास से छूटे नहीं इसके लिए वचनवद्ध हुं।