Viral Video : रॉड पकड़ के 360 डिग्री घूम गए डीएसपी अमरनाथ पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो।…
1 min read
Viral Video : रॉड पकड़ के 360 डिग्री घूम गए डीएसपी अमरनाथ पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो।…
NEWSTODAYJ : लातेहार पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक अधिकारी पार्क में लगे रॉड को पकड़ स्टंट करते हुए देखे गए वही हाथों के जरिए 360 डिग्री कि कोण में घूम जाते हैं वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है वही इस वीडियो को सूबे के मंत्री आलमगीर आलम ने भी लाइक किया है।
दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं अधिकारी कोई और नहीं बल्कि पर बरवाडीह में कार्यरत डीएसपी अमरनाथ हैं उनकी चुस्त और दुरुस्त के कारण वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और 360 डिग्री कोण में स्टंट करने के बाद उनकी यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है।
अनुमंडल पुलिस पदा0, बरवाडीह श्री अमरनाथ की शारीरिक चुस्ती एवं फिटनेस सभी पुलिसकर्मियों और विशेषकर युवाओं के लिये प्रेरणादायक है ।@LateharPolice@LateharDistrict@JharkhandPolice@FitIndiaOff
नोट- बिना प्रशिक्षण के स्वयं प्रयास न करें। pic.twitter.com/v1MknXfNOy— Latehar Police (@LateharPolice) September 17, 2020
वही बरवाडीह थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 सुबेदार सिंह उम्र 57 वर्ष है लेकिन उनकी फिटनेस काबिले तारीफ है।उन्होंने भी दोनों हाथ नीचे कर और पैर दोनों ऊपर कर दिखाया स्टंट सभी पुलिसकर्मियों और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये।
बरवाडीह थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 सुबेदार सिंह उम्र 57 वर्ष है लेकिन उनकी फिटनेस काबिले तारीफ है। सभी पुलिसकर्मियों और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। पु0अ0नि0 सुबेदार सिंह को लातेहार पुलिस की ओर से बहुत बधाई ।@JharkhandPolice @LateharDistrict @FitIndiaOff pic.twitter.com/Ny3gxxeNsc
— Latehar Police (@LateharPolice) September 18, 2020