Villagers beat : बिजली बिल वसूली करने पहुचे फर्जी युवक को ग्रमीणों ने की पिटाई
1 min read
Villagers beat : बिजली बिल वसूली करने पहुचे फर्जी युवक को ग्रमीणों ने की पिटाई ,
NEWSTODAYJ : सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ कि रेसकाडीह में फर्जी बिल वसूली करते ग्रामीणो ने गिरोह एक युवक को पकड़ा।चाण्डिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ के समीप बिजली बिल के बकाया राशि की वसूली करते गिरोह के सदस्य को पकड़कर बिजली विभाग को सौंपा।
वही घटना स्थल पर विजली विभाग के जेई संजय सवैया ने बताया की विभाग ने तत्काल इस प्रकार की कोई योजना नहीं है।उक्त व्यक्ति पश्चिम बंगाल के सोम मछुआ जो गिरोह का सदस्य है।
ये सरायकेला जिले के विभिन्न प्रखण्डों के गांव से लाखों रूपये की बकाया राशि वसूली की है।क्षेत्र 15 हजार से 8 हजार की बकाया राशि में 3 से 2 हजार लेकर बिल सेटेलमेट की बात करता है।