5 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Varanasi) वाराणसी में 28 अक्टूबर को दर्शन पूजन और गंगा आरती देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखिए चंद्रग्रहण के करण वाराणसी गंगा आरती से लेकर विश्वनाथ मंदिर के दर्शन तक का समय में बदलाव की जाएंगी।बताया जाता है कि 28 अक्टूबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से पहले होने वाले सूतक काल की वजह से वाराणसी के मंदिरों से लेकर गंगा आरती पर बड़ा असर पड़ने जा रहा है.वाराणसी गंगा आरती से लेकर विश्वनाथ मंदिर के दर्शन तक के समय में बदलाव किया गया है.

Ad Space

मां कौशल्या की बातों पर रोये श्रीराम : राजन जी महाराज,पहुँचे धनबाद शामिल हुए सांसद,मेयर और विधायक…

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 28/29 अक्टूबर को लगने वाला खंड चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा. काशी में ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05 मध्य रात्रि 1:44 पर एवं मोक्ष 2: 23 पर होगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परंपरा अनुसार ग्रहण काल के 2 घंटे पूर्व मंदिर के कपाट बंद रखने की परंपरा रही है. लिहाजा 28 अक्टूबर 2023 में होने वाले समस्त आरती अपने समय पर संपादित होंगी. रात्रि श्रृंगार आरती में फल का भोग लगेगा. शयन आरती के बाद मंदिर गर्भगृह सहित सम्पूर्ण विग्रहों की सम्यक सफाई के बाद बाबा विश्वनाथ के उपर एक विल्वपत्र चढ़ाकर मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा. 29 अक्टूबर 2023 प्रातः काल में 2:30 से 3:00 बजे तक मोक्ष पूजा होगी. उसके बाद 3:00 बजे से 4:00 बजे मंगल आरती होगी मंगला आरती के पश्चात 4:15 बजे संपूर्ण आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा.

Jharia News : कथावाचक ने “श्रीरामकथा” में शिव विवाह का किया वर्णन,पहुँचे जमशेदपुर के MLA व औरंगाबाद के MP…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"