UnionBudget 2021-22 : टैबलेट में देश का बजट, राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…
1 min read
UnionBudget 2021-22 : टैबलेट में देश का बजट, राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : आज देश का आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना तीसरा बजट पेश करेंगी। बजट से लोगों की कई उम्मीदें हैं। पारंपरिक ‘बाजी खात’ के बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में को एक टैब के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी।निर्मला सीतारमण इस वक्त वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। दूसरी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिन की शुरुआत पूजा पाठ से की है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : कत्था तस्करों के विरुद्ध वन विभाग को मिली बड़ी सफलता…
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप ही होगा। सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र पर काम किया है। इसी के तहत आत्मनिर्भर पैकेज की भी घोषणा की गई थी जिससे महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाई जा सके।माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का ‘अलग हटके’ बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी।
Sitharaman replaces Swadeshi 'bahi khata' with tablet as Union budget goes digital
Read @ANI Story | https://t.co/rBRaI6MjWV pic.twitter.com/ZJxK7s18me
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2021
साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। COVID के कारण इस वर्ष पहली बार बजट पेपरलेस होगा। यह सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध होगा।