Trouble : रेलखंड से होकर नहीं गुजरेंगी एक भी ट्रेन, हावड़ा व पटना जाने वाले यात्रियों को होंगी भारी परेशानी…
1 min read
Trouble : रेलखंड से होकर नहीं गुजरेंगी एक भी ट्रेन, हावड़ा व पटना जाने वाले यात्रियों को होंगी भारी परेशानी…
NEWSTODAYJ साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज बरहरवा रेलखंड पर 12 सितंबर के बाद से यहाँ के लोगों को अब सीधे तौर पर हावड़ा या पटना तक जाने के लिए एक भी डायरेक्ट ट्रेन रेल मंत्रालय के द्वारा दी गई है। उधर राज्य की राजधानी को जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस को भी इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
उधर जब से लॉक डाउन लगा है तब से ही इस रेलखंड पर एक स्पेशल कोविड ट्रेन के रूप में ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन शुरू किया गया है। उसमें भी आम यात्रियों को पटना जाने के लिए एक महीने पहले ही रिजर्वेशन लेना पड़ता है।
इधर इस 12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनों की सूची में फिर से इस रेलखंड पर एक भी कोई ट्रेन नही देने से इस क्षेत्र के लोगों के साथ बड़ा ही छलावा किया गया है। उधर आम लोगों ने हावड़ा, पटना व राजधानी रांची जाने के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्रालय से की है।