TRANSFER – प्रतीक्षारत 14 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग सहित दो आईएस का किया गया तबादला
1 min read
TRANSFER- प्रतीक्षारत 14 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग सहित दो आईएस का किया गया तबादला
- अमित कुमार – निदेशक, राज्य शहरी विकास एजेंसी और स्मार्ट सिटी के सीईओ
- नैंसी सहाय – पशुपालन निदेशक वरुण रंजन – उद्यान निदेशक
NEWSTODAYJ– राज्य सरकार ने स्थानांतरित किये गए सभी प्रतीक्षारत 14 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी हैl इसके साथ दो आईएएस अधिकारियों का तबादला भी किया हैl कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी।
अमित कुमार को निदेशक, राज्य शहरी विकास एजेंसी और स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार दिया गया है। रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार को किसी निर्देशक की नई जिम्मेदारी दी गई है जबकि पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे मुकेश कुमार को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है। मुकेश कुमार के पास नीर निर्मल परियोजना के परियोजना निदेशक का प्रभाव भी होगा।
जानिये किन अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी
- वीरेंद्र भूषण – कारा महानिरीक्षक
- अमित कुमार – निदेशक, राज्य शहरी विकास एजेंसी और स्मार्ट सिटी के सीईओ।
- गणेश कुमार – विशेष सचिव, योजना सर्विस विभाग
- जितेंद्र कुमार सिंह – निदेशक, उच्च शिक्षा
- हर्ष मंगला – आदिवासी कल्याण आयुक्त
- राय महिमापत रे – निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी।
- रविशंकर शुक्ला – राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक
- शांतनु कुमार अग्रहरि – संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
- आकांक्षा रंजन : वाणिज्य कर विभाग की आयुक्त
- किरण कुमारी पासी – परिवहन आयुक्त
- मृत्युंजय कुमार बरनवाल – निबंधक, सहयोग समितियां
- नैंसी सहाय – पशुपालन निदेशक वरुण रंजन – उद्यान निदेशक।