Train and Bus Collided : ट्रेन और बस की भिडंत से 17 लोगो की मौत , 30 लोग घयाल…
1 min read
Train and Bus Collided : ट्रेन और बस की भिडंत से 17 लोगो की मौत , 30 लोग घयाल…
NEWSTODAYJ (एजेंसी) बैंकॉक : थाइलैंड में ट्रेन और बस की भिडंतमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।यह घटना रविवार की सुबह घटी। थाईलैंड के मध्य भाग में बस 65 यात्रियों को लेकर कहीं जा रही थी तभी एक ट्रेन से टक्कर हो गई।यह जानकारी थाईलैंड के अधिकारियों ने दी है।यह बताया जा रहा है कि चाचेओंगसाओ में बारिश के दौरान दृश्यता कम होने के चलते बस ड्राइवर को ट्रेन के आने का सिग्नल नहीं दिखाई दिया और वह रेल लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई।
यह घटना बैंकॉक से 80 किलोमीटर दूर पूर्वी इलाके में हुई।चाचेओंगसाओ के जिला प्रमुख अधिकारी प्राथुऐंग यूकासेम ने थाईलैंड के टीवी चैनल पीबीएस को बताया कि इस दुघर्टन में कम से कम 17 लोगों की मारे जाने की खबर है जबकि तीस लोग बहुत बुरी तरह से घायल हो गए हैं।उन्होंने बताया कि घटना के समय मूसलाधार बारिश हो रही थी और यह संभव है कि बस ड्राइवर को ट्रेन नहीं दिखी होगी।
जिला प्रमुख अधिकारी ने बताया कि इस दुघर्टना में घायल सभी लोगों को दो हॉस्पिटलों में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने बताया कि वे घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गए है।बस यात्री समुत प्रकन प्रांत से चाचेओंगसाओ की ओर जा रहे थे।यहां एक बुद्ध मंदिर है जहां दीक्षा समारोह में भाग लेने लोग जा रहे थे।