Traffic problem : जाम की समस्या से यहां की जनता काफी परेशान , यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं…
1 min read
Traffic problem : जाम की समस्या से यहां की जनता काफी परेशान , यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्या के निदान हेतु नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने पुलिस अधीक्षक पाकुड़ मणिलाल मंडल को पत्र लिखा है।पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को लिखे अपने पत्र में श्रीमती साहा ने कहा है कि पाकुड़ नगर में जाम की समस्या से यहां की जनता काफी परेशान है।जाम में फंसने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पाकुड़ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण यह समस्या आम हो गई है। पाकुङ नगर में गांधी चौक से रेलवे फाटक,भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा पाकुड़,हाटपाङा-बिरसा चौक में प्रातः एवं संध्या में जाम से हाल बेहाल रहता है साथ ही भारी वाहनों का भी प्रवेश अंबेडकर चौक से मुख्य बाजार में नो एंट्री के समय होती है।नो एंट्री के समय परिवर्तन से यह समस्या हुई है,जबकि पूर्व में प्रातः नौ बजे से रात नौ बजे तक नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था,अब किसी भी समय भारी वाहन में प्रवेश कर जाते हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक पाकुड़ से मांग किया है कि गांधी चौक से रेलवे फाटक,हाटपाङा-बिरसा चौक भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा के सामने सहित पाकुङ नगर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पुराने समय पर किया जाए ताकि इस दुर्गा पूजा के समय में नगर एवं ग्रामीण में बासोबास करने वाले पाकुड़ में आते हैं वह दुर्घटना रहित होकर बाजार में अपनी खरीदारी कर सके।