Thief arrested : मोबाइल दुकान में चोरी के मामले पर तीन लोगों गिरफ्तार…
1 min read
Thief arrested : मोबाइल दुकान में चोरी के मामले पर तीन लोगों गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : सरायकेला जिला के राजनगर थानान्तर्गत बीते तीन माह पूर्व हेंसल के एक मोबाईल दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी सोना बेक को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की मोबाईल भी बरामद की गयी। साथ उसके निशानदेही पर उसके दो साथी को भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
उसके पास के एक पिस्टल भी बरामद की गयी। साथ ही तीन मोबाईल, दो मोटरसाईकिल तथा एक स्कूटी बरामद की गयी। इस बावत प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि अपराधी सोना बेक एक दुर्दांत अपराधी है।
वह तथा उसके दो अन्य साथी मिलकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर सभी की गिरफ्तारी की गयी है।