Theaters will open : बंगाल में खुलेंगे सिनेमाघर, सुशांत सिंह राजपूत की दिखाई जाएंगी फिल्में…
1 min read
Theaters will open : बंगाल में खुलेंगे सिनेमाघर, सुशांत सिंह राजपूत की दिखाई जाएंगी फिल्में…
NEWSTODAYJ : (एजेंसी) कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के कई सिनेमाघरों ने अगले सप्ताह से अपने शो की शुरुआत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के प्रदर्शन से करने का फैसला लिया है।गौरतलब है कि राजपूत का शव जून में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था।फिल्म वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि शहर और जिले के कम से कम 14-15 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर राजपूत की 2015 की हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ दिखाएंगे।
यह भी पढ़े…Family dispute : पत्नी को पहुंचाया मायके, फिर उसी की साड़ी से फंदा बनाकर दे दी जान…
वहीं, उनकी दूसरी फिल्मों ‘सोनचिड़िया’(2019), ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) और ‘छिछोरे’ (2019) को भी राज्य में फिर से रिलीज किया जा सकता है।एसएसआर सिनेमाज प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सतदीप साहा ने कहा, ‘‘हम सुशांत की ऐसी फिल्म दिखाना चाहते हैं जिसमें अच्छी सामग्री हो।
यह भी पढ़े…Drunk wife : प्रतिदिन दारू पीती पत्नी और होता पति से झगड़ा, आखिरकार ऐसा निकला नतीजा…
चूंकि, त्योहारी सीजन में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए हमने ऐसी फिल्में दिखाने का फैसला किया जो हाल में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। हमें यह भी पता है कि सुशांत हर जगह चर्चा में हैं।’’साहा ने कहा, ‘‘इन दोनों बातों ने हमें विश्वास दिलाया कि सात महीने के बाद खुल रहे सिनेमाघरों के लिए केदारनाथ सही रिलीज होगी।’’