THE RESTRICTION : बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन का बॉर्डर में प्रवेश पर प्रतिबंध…
1 min read
THE RESTRICTION : बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन का बॉर्डर में प्रवेश पर प्रतिबंध…
- बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर नहीं घुसने दे।
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चलाकर अनलॉक टू को सफल बनाने में काम करे।
NEWSTODAYJ : गढ़वा । पलामू डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने झारखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर अनलॉक टू का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर नहीं घुसने दिया जाए। इस दौरान डीएसपी अजित कुमार और थाना प्रभारी को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की इंट्री पास की जांच करने का भी निर्देश दिया।
डीआइजी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चलाकर अनलॉक टू को सफल बनाने में काम करे। उन्होंने लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं रहे। मौके पर एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे, एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रामजी महतो, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।