
The Republic Day 2021 : गणतंत्र दिवस के परेड में इस बार शामिल होने वाली टोलियों में कटौती , परेड पर विशेष निगरानी…
NEWSTODAYJ गढ़वा : कोरोना संक्रमण के डरावने माहौल के बीच गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने वाली टोलियों में बड़ी कटौती की गई है।इस बार केवल चार प्लाटून ही परेड में शामिल होंगे।करीब 25 टोली इस वर्ष की परेड से बाहर रहेगी।गढ़वा के एसडीओ और एसडीपीओ इस परेड पर विशेष निगरानी रख रहे हैं और वे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यकतानुसार निर्णय भी ले रहे हैं।जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सख्त है।इसके लिए डीसी की अध्यक्षता में बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 26 जनवरी की परेड में शामिल किये जाने वाले टुकड़ियों की संख्या में कटौती करने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब 25 टुकड़ियों को इस बार के परेड में शामिल नहीं किया गया है।इस बार के परेड में केवल चार प्लाटून को ही शामिल किए गए हैं।सदर एसडीओ जियाउलहक अंसारी और एसडीपीओ बहामन टूटी परेड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।एसडीओ जियाउलहक अंसारी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष परेड में केवल चार प्लाटून को शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिसमें जिला पुलिस, सीआरपीएफ, एसआईएस और एनसीसी को शामिल किया गया है।इसमें स्कूलों में संचालित एनसीसी यूनिट्स को शामिल नहीं किया गया है।केवल कॉलेज में संचालित एनसीसी यूनिट को ही परेड में शामिल किया गया है।परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया गया है।सारे लोगों में काफी उत्साह है।