THE INSPECTION : अवैध रूप से घर में तेल का भंडारण एवं संदिग्ध परिस्थिति में दो के मौत…
1 min read
THE INSPECTION : अवैध रूप से घर में तेल का भंडारण एवं संदिग्ध परिस्थिति में दो के मौत…
- एसडीओ – एसडीपीओ को वीडियोग्राफी कराने एवं उपलब्ध सामानों को सीज करने का दिया निर्देश।
- गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच करने एवं जानकारी एकत्र करने को कहा।
NEWSTODAYJ पाकुड : नगर थाना क्षेत्र के ईसाकपुर नया टोला स्थित एक घर में अवैध रूप से तेल के भंडारण एवं संदिग्ध परिस्थिति में दो की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने घटनास्थल का जायजा लिया।
उपायुक्त – पुलिस अधीक्षक ने घर के आस-पास के क्षेत्र का मुआयना किया एवं एसडीओ प्रभात कुमार – एसडीपीओ अशोक कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
यह भी पढ़े…ARRESTED : बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाने वाले चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
उपायुक्त ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र करें। आस पास के लोगों से पूछें कि यहां इस तरह का कार्य कब से चल रहा था। स्थानीय प्रतिनिधि से भी उनका पक्ष ले। गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच कर जिला को अविलंब प्रतिवेदन सौंपे।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीओ – एसडीपीओ को अपनी उपस्थिति में घर के अंदर का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया। वहीं, घर के अंदर के सामानों को सीज करने के दिशा में कार्रवाई करने को कहा।
द्वय पदाधिकारियों ने आस पास के ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी ली और प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया। पुलिस अधीक्षक ने घर को सील करते हुए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड तैनात करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित एसडीपीओ अशोक कुमार ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को बताया कि मृतक दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों का घर घटनास्थल के आस पास ही है। उनके परिजनों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।मौके पर पुलिस निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।