Terrorist Encounter:सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,चार आतंकवादियों को मार गिराया
1 min read
NEWSTODAYJ_श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराने की खबर आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
तलाशी अभियान के दौरान रिहायशी इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मारा गया है. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बडीगाम गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़े…Terrorist hafiz saeed jailed :आतंकी हाफिज सईद को 32 साल की सजा,मुंबई हमलों का था सरगना
उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गौरतलब है कि अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक विभिन्न संगठनों से जुड़े 54 आतंकवादियों को मार गिराया है.
सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत : वहीं, शोपियां जिले में सेना के जवानों को ले जा रहा एक सूमो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में दो जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.