TEJASVI YADAV MARRIAGE:तेजस्वी ने दोस्त राजश्री के साथ सात फेरे लिये,तेजस्वी की दुल्हन ने तेजप्रताप के पैर छुवे
1 min read
NEWSTODAYJ_DELHI:तेजस्वी यादव आज शादी के बंधन में बंध गये। तेजस्वी ने दोस्त राजश्री के साथ सात फेरे लिये। मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में परिजनों और करीबी इसके साक्षी बने। लालू यादव, रबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा भारती, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई ने दोनों को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़े….Tejasvi yadav Marriage:लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने राजश्री के संग की सगाई,लोगों ने दी बधाइयां
दोनों की शादी की तस्वीरें जारी हो गई है। तस्वीरों में लालू परिवार काफी खूश नजर आ रहा है। बुधवार को सगाई की खबर आई और आज सगाई के साथ-साथ विवाह भी हो गया। राजश्री और तेजस्वी के बीच 7 साल से दोस्ती है