Technology:LML सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक के साथ करेगा भारत में वापसी
1 min read
NEWSTODAYJ_Technology:LML सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक के साथ करेगा भारत में वापसी, 180KM रेंज वाले OLA स्कूटर को देगा टक्कर
लोहिया मशीनरी (LML) ने 1983 में इटली की Piaggio (Vespa) से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी में कंपनी ने कई जबरदस्त और लोकप्रिय स्कूटर लॉन्च किए, लेकिन बदलती मार्केट में कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया।
यह भी पढ़े…Technology: लॉन्च होगा ओप्पो एंको बड्स,मिलेगा क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और लंबा प्लेबैक टाइम
ख़ास बातें
LML ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री की घोषणा कर दी है
किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाएगी कंपनी
देश में Bajaj, TVS, Ather Energy, Ola जैसे ब्रांड्स से होगा सामना
LML ने 1983 में Vespa के साथ हाथ मिलाया था और कई लोकप्रिय स्कूटर लॉन्च किए
LML, इस नाम ने 90 के दशक में लाखों भारतीयों को अपना दिवाना बनाया था। कंपनी ने किफायती और आकर्षक स्कूटर के साथ-साथ स्पोर्ट्स बाइक के दम पर देश में अपनी एक अलग जगह बनाई थी और अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने का मन बना चुकी है। LML ने घोषित किया है कि कंपनी जल्द अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) पेश करेगी। शायद यह देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) मार्केट में अपने पैर जमा रही कंपनियों के लिए अच्छी खबर नहीं है, लेकिन LML के फैन्स और भविष्य में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अच्छी खबर है।
LML ने प्रेस रिलीज़ के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में LML Electric नाम से वापसी करेगी। कंपनी ने इस बारे में सटीक जानकारी साझा नहीं की है कि वह किस प्रोडक्ट पर काम कर रही है, लेकिन यह बताया गया है कि वर्तमान में नए प्रोडक्ट लॉन्च की प्लानिंग और स्ट्रैटजी पर काम किया जा रहा है। कंपनी अभी भारतीय ग्राहकों की इलेक्ट्रिक मार्केट से मांग या जरूरत को समझने की कोशिश कर रही है। निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली है, जिसका सामना LML Electric को भी करना पड़ेगा।