Technology:स्क्रीन गार्ड मोबाइल के लिए हो सकता है खतरनाक साबित,क्लिक करें और जानें कैसे
1 min read
NEWSTODAY_Technology:स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। तभी लोग नया फोन खरीदते ही उसकी सेफ्टी के लिए स्क्रीम गार्ड (Screen Guard) लगवाते हैं। ताकि स्क्रीन सुरक्षित रहे। लेकिन शायद आपको नहीं पता का स्क्रीन गार्ड मोबाइल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल अगर मोबाइल में तीसरी पार्टी का स्क्रीन गार्ड (Screen Guard) लगाया जाया तो ये बेहद नुकसानदायक होता है। इससे स्मार्टफोन (Smartphone) खराब भी हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं कि स्क्रीन गार्ड के क्या-क्या नुकसान हैं।
सेंसर्स हो जाते हैं ब्लॉक
स्मार्टफोन के डिस्प्ले में आजकल दो सेंसर ambient light और proximity आता है। जो यूजर्स को दिखाई नहीं देते हैं। ये सेंसर्स स्क्रीन की राइट साइड रिसीवर तरफ होते हैं। मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगवाने से दोनों सेंसर ब्लॉक हो जाते हैं। जिस कारण फोन डिस्प्ले नॉन रिएक्टिव हो जाती है। वहीं इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) भी ठीक से काम नहीं करता है।