Technology:सैमसंग अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, कई फीचर्स के साथ होगी बड़ी बैटरी एवम स्लिक डिजाइन
1 min read
NEWSTODAYJ_Technology:Samsung Galaxy M52 5G launch date: सैमसंग अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M52 5G है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस फोन को टीज किया गया है। दावे के मुताबिक, यह अब तक का एक बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्लिम स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई 7.4 mm है और इसका डिजाइन काफी स्लीक नजर आएगा।
Samsung Galaxy M52 5G
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम 52 5जी स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले होगा, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा नजर आएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर आएगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम 52 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। इसमें सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में संभवतः एंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 दिया जा सकता है।