Technology:नई स्मार्टवॉच ‘फॉल्स्टर जेन 6’ लॉन्च,बेस्ट इन क्लास टेक्नॉलोजी के साथ मिलेंगी सारी सुविधा
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: डेनिश-प्रेरित वॉच और ज्वैलरी ब्रांड स्केजेन ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच ‘फॉल्स्टर जेन 6’ (Skagen Foster Gen 6) को लॉन्च कर दिया. जेन 6 स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्लस प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित यह पहली स्मार्टवॉच है, जिसका उद्देश्य परफॉर्मेंस में अपग्रेड करना है जिसमें तेज एप्लिकेशन लोड टाइम, रेसपॉन्सिव यूजर एक्सपीरिएंस और इफिशिएंट पॉवर कंसंप्शन आदि भी शामिल है.
फॉसिल ग्रुप के चीफ ब्रांड ऑफिसर, स्टीव इवांस ने एक बयान में कहा कि, ‘स्केजेन का यह नया आधुनिक डिजाइन से बिना समझौता किए जेन 6 तकनीक लाता है. हमारा मानना है कि आपको बेस्ट इन क्लास टेक्नॉलोजी और पर्सनल स्टाइल में से सिर्फ एक को नहीं चुनना चाहिए.’
यह भी पढ़े…Technology:व्हाट्सएप ने 14 लाख हानिकारक अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध,क्या थी वजह
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच 1.28 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं मेमोरी के लिए इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें निरंतर ट्रैकिंग और बेहतर सिग्नल के लिए एक उन्नत हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है.
कंपनी का दावा है कि यूजर्स नए एसपीओ 2 सेंसर से लाभान्वित होंगे, जो पहनने वाले के ब्लड ऑक्सीजन माप को ट्रैक करता है. इससे यह देखा जा सकता है कि आपका शरीर, समय के साथ ऑक्सीजन को कितनी अच्छी तरह सर्कुलेट कर रहा है. यह स्मार्टवॉच 2022 में, वियर ओएस 3 सिस्टम अपडेट के लिए योग्य होगी. इस स्मार्टवॉच कि कीमत, 21,995 रुपये रखी गई है.