Sushant Singh Rajput case : ड्रग एंगल से जुड़े 20 लोग एनसीबी के रडार पर, ड्रग्स सप्लाई मामले में होगी पूछताछ…
1 min read
Sushant Singh Rajput case : ड्रग एंगल से जुड़े 20 लोग एनसीबी के रडार पर, ड्रग्स सप्लाई मामले में होगी पूछताछ…
NEWSTODAYJ (एजेंसी) मुंबई सुशांत सिंह राजपूत का केस सु्लझाने में जुटी सीबीआई के सामने जब रिया चक्रवर्ती के फ़ोन से डिलीट की गई चैट की रिकवरी से ड्रग एंगल सामने आया तो इसके बाद अब केस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्दारा ड्रग एंगल से भी जांचा जा रहा है ।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक शख्स गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है । इन चारों लोगों पर 67 NDPS एक्ट के तरह पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उनसे व्हाट्सएप चैट को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे । इतना ही नहीं ड्रग्स सप्लाई मामले में एनसीबी उन 20 लोगों से भी पूछताछ करेगी जो इसमें शामिल थे ।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल से जुड़े 20 लोग एनसीबी के रडार पर, ड्रग्स सप्लाई मामले में होगी पूछताछ।सुशांत सिंह राजपूत ड्रग मामले में एनसीबी के रडार पार 20 लोग।एनसीबी ने रिया, उनके भाई शोविक, साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और आर्य के खिलाफ मादक पदार्थ एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 (बी) 28, 29 के तहत मामला दर्ज किया । एनसीबी ने इस मामले में पूछताछ के लिए 20 लोगों की सूची तैयार की है जिसमें गौरव आर्या, स्वेद लोहिया, जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज़
खान, फारुख बत्ता, बकुल चंदानी इत्यादि शामिल हैं । कथित तौर पर गौरव आर्य, अक्षित शेट्टी के साथ फरार है ।खबरों की मानें तो, एजाज़ खान को साल 2018 में नवी मुंबई पुलिस ने ड्र्ग्स के साथ पकड़ा था । बकुल चंदानी को दिसंबर 2018 में कोकीन और एलएसडी के लिए मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कथित रूप से गिरफ्तार किया था।