Suicide : शादी के बाद से घरेलू विवाद के कारण और आर्थिक तंगी के कारण युवक फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली…
1 min read
Suicide : शादी के बाद से घरेलू विवाद के कारण और आर्थिक तंगी के कारण युवक फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली…
- मृतक अमित कुमार सिंह ठेका मजदूरी का काम करता था, जहाँ उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी।
- अकेला पाकर अमित कुमार सिंह ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर जिले में इन दिनों शहर में प्रत्येक दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में आत्महत्या की घटनाएं आम हो गई है, ताजा मामला परसुडीह थाना अंतर्गत बारिगोड़ा की है, जहां आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते 23 वर्षीय अमित कुमार सिंह ने अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली।
मृतक अमित कुमार सिंह ठेका मजदूरी का काम करता था, जहाँ उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी,पर पारिवारिक विवाद के चलते पिछले 2 वर्षों से मृतक अमित कुमार सिंह की पत्नी अपने मायके में रह रही थे जिसकी वजह से वह काफी तनाव में था वही विगत कई दिनों से काम धाम ठीक नहीं चलने की वजह से आर्थिक तंगी से भी गुज़र रहा था।
और थक हार कर अपने निवास स्थान पर अपने आप को अकेला पाकर अमित कुमार सिंह ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों के अनुसार शादी के बाद से घरेलू विवाद के कारण और आर्थिक तंगी के कारण अमित कुमार सिंह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था।
जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है।वही जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परसुडीह पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक काफी मानसिक तनाव में था और उसका इलाज भी चल रहा है उन्होंने कहा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।