Suicide : प्यार के चक्कर मे युवक ने की आत्महत्या , सुसाइड नोट में लिखा”अगले जन्म में होगा मिलन”…
1 min read
Suicide : प्यार के चक्कर मे युवक ने की आत्महत्या , सुसाइड नोट में लिखा”अगले जन्म में होगा मिलन”…
NEWSTODAYJ : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में जहां एक युवक ने अपनी जिंदगी को खत्म इसलिए कर लिया क्योंकि वह अपने प्यार में नाकाम हो गया।एक तरफा प्यार के चक्कर में युवक इतने अवसाद में चले गए हैं कि अपनी जिंदगी तक समाप्त करने में थोड़ी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोरोना की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक से चलाया जागरुकता अभियान…
देर रात को परिजन घर के सीलिंग पर झूलते हुए बेटे का शव पाया तो पूरा घर रोते बिलखते गमगीन माहौल में तब्दील हो गया।बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में नकुल राम उम्र 26 वर्ष ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वही परिजन चाचा अर्जुन राम के कथन अनुसार रात्रि एक बजे फंदे से लटका पाया।परिजनों से पूछने के बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकला जो कि मृतक ने सुसाइड में लिखा है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : “जल जीवन मिशन” गोविंदपुर व टुंडी में बनाई गई ग्राम कार्य योजना…
कि मैं एक लड़की से प्रेम करता हूं और उसी के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं।युवक अपने चाचा के घर में रहकर पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राइवेट जॉब में लगा हुआ था।वहीं पुलिस ने बताया यह प्रेम प्रसंग के कारण युवक ने आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।