DHANBAD NEWS:धनबाद जेल में एसएसपी के नेतृत्व में छापा नगद सहित गुटखा व तम्बाकू बरामद
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
DHANBAD NEWS:धनबाद जेल में एसएसपी के नेतृत्व में छापा नगद सहित गुटखा व तम्बाकू बरामद…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर धनबाद मंडल कारा में छापेमारी की गई मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम विधि व्यवस्था चन्दन कुमार,एसडीएम समेत सैकड़ों पुलिस के जवानों के साथ धनबाद मंडल कारा में हुई .
छापेमारीआप को बतादे छापेमारी के दौरान पुलिस को गुटखा एवं तम्बाकू मिले है,वहीँ सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया के कुछ नगद राशि भी दस हज़ार छापेमारी के दौरान पाया गया है,फिलहाल पूरे जेल में लगे सी सी टीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है,