न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Latehar) लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में बुधवार को (BDO) यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के आवास का छज्जा एकाएक टूट कर नीचे गिरकर बिखर गया। हालांकि इस दौरान पदाधिकारी बाल-बाल बच गए। छज्जा के गिरने के ठीक पहले ही वे उस जगह बैठे थे जहां छज्जा अचानक गिर गया था।
वे वहां बैठकर अपने सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे थे।और चंद मिनटों पहले ही वहां से उठकर वे दूसरे कमरे चले गए थे।इस बीच यह हादसा हुआ।बताया जाता है कि जिस सरकारी क्वार्टर में वे रहते है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वही निर्माणधीन नया सरकारी क्वार्टर का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसकी वजह से बीडीओ जर्जर आवास में रहने को मजबूर है।