9 September 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुचेंगे धनबाद व झरिया,परिसदन भवन व “श्रीरामकथा” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Latehar) लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में बुधवार को (BDO) यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के आवास का छज्जा एकाएक टूट कर नीचे गिरकर बिखर गया। हालांकि इस दौरान पदाधिकारी बाल-बाल बच गए। छज्जा के गिरने के ठीक पहले ही वे उस जगह बैठे थे जहां छज्जा अचानक गिर गया था।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

वे वहां बैठकर अपने सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे थे।और चंद मिनटों पहले ही वहां से उठकर वे दूसरे कमरे चले गए थे।इस बीच यह हादसा हुआ।बताया जाता है कि जिस सरकारी क्वार्टर में वे रहते है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वही निर्माणधीन नया सरकारी क्वार्टर का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसकी वजह से बीडीओ जर्जर आवास में रहने को मजबूर है।

Sankalp Yatra Ceremony : BJP के संकल्प यात्रा समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुचेंगे,2024 लोकसभा चुनाव मिशन…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"