Sports:यूरो कप के फाइनल में इटली टीम की जीत,इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया…..
1 min read
Sports:यूरो कप के फाइनल में इटली टीम की जीत,इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया…..
NEWSTODAYJ_Sports:वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड और इटली के बीच चले यूरो कप के फाइनल में इटली टीम की जीत हुई है। इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है। हालांकि इस जोरदार मुकाबले में इंग्लैड ने शुरुआत में ही बढ़ ले ली थी। यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट 3-2 से हराया।
यह भी पढ़ें….Sports:मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बनेगी टोक्यो ओलंपिक में ध्वजवाहक
शानदार चले मैच में इंग्लैंड के ल्यूक शॉ ने यूरो फाइनल के इतिहास में सबसे तेज गोल किया। शॉ ने मैच के दूसरे मिनट में गोल किया। अगर सटीक समय की बात की जाए तो गोल का सटीक समय 1 मिनट, 57 सेकंड था। इससे पहले 1964 में स्पेन के जीसस मारिया ने रूस के खिलाफ फाइनल में छठे मिनट में गोल दागा था। पहले हाफ तक इंग्लैंड इटली पर बढ़त बनाए थी। दूसरे हाफ तक आते आते भी इंग्लैंड को 1-0 से आगे था।