Smuggling : पण्डरपाला रहमतगंज में पुलिस की दबिश,सात गोवंश किया गया मुक्त…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Smuggling : पण्डरपाला रहमतगंज में पुलिस की दबिश,सात गोवंश किया गया मुक्त…
- सात गौव वंस को जब्त कर भूली ओपी ले आई।वही अपको बताते चले की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रहमत गंज के पास गौ रखा गया।
- पुलिस को स्थानी लोगो का बिरोध भी झेलना पड़ा मगर स्थानिय पार्षद के पहल से वही एक बाउंड्री का ताला खुलवा कर गौव वंस को जब्त किया।
NEWSTODAYJ :धनबाद जिले के भुली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के अनुसार धनबाद पुलिस ने पान्डर पाला के रहमत गंज रेलवे लाईन के पास से सात गौव वंस को जब्त कर भूली ओपी ले आई।वही अपको बताते चले की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रहमत गंज के पास गौ रखा गया।
जिसके बाद वहीँ धनबाद एसडी एम राज माहेश्वरम ,एवं लो एंड ऑर्डर मुकेश कुमार डीएसपी ,धनबाद इस्पेक्टर बीर कुमार एवं भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा सहीत भरी मात्रा मे पुलिस बल ने रहमत गंज रेलवे लाईन के पास दबिस बनाया।
हलाकी पुलिस को स्थानी लोगो का बिरोध भी झेलना पड़ा मगर स्थानिय पार्षद के पहल से वही एक बाउंड्री का ताला खुलवा कर गौव वंस को जब्त कर भूली ओपी लाया गया। वही एसडीएम राज माहेश्वरम ने बताया की पूरे जिले मे छापेमारी चल रही है। अभी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।अभी आकड़ा बताया नही जा सकता।