
Smuggler arrested : 15 मवेशियों को ले जा रहे 2 पिकअप वैन जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ गिरिडीह : गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वैन समेत 15 मवेशियों को जब्त किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चालक समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रशिक्षु एसआई मनोज कुमार पूर्ति के आवेदन पर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने कांड संख्या 221/2020 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े…The plans : 226 करोड़ की 20 योजनाओं के लिए कार्यादेश जारी : नंदकिशोर यादव…
प्रशिक्षु एसआई मनोज कुमार पूर्ति ने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह गुप्त सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर वाहन तलाशी किया तो उसमें 9 बड़े गाय एवं उसके 6 बच्चे मिले। जिसमें एक बछड़ा मरा हुआ था। पूछताछ करने पर चालक व अन्य के द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया और न ही मवेशियों को ले जाने सम्बंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया जा सका। इधर, मृत एक बछड़े का पोस्टमार्टम कर उसे दफनाने की सूचना है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोविड-19 अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने का आदेश…
इस बाबत पशु चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि सभी मवेशियों को आंशिक रूप से चोट है। पुलिस के द्वारा जब्त मवेशियों को पचम्बा गौशाला भेजा गया है। वहीं एक पिकअप वैन से चालक अशोक कुमार सिंह व साथ मौजूद दीनानाथ राय, दूसरे पिकअप वैन से चालक मंतोष कुमार, चिंटू कुमार और गुड्डू यादव को जेल भेज दिया गया है।