Signature campaign : चावल के साथ गेहूं का भी वितरण हो : ललिता देवी…
1 min read
Signature campaign : चावल के साथ गेहूं का भी वितरण हो : ललिता देवी…
- पीडीएस दुकान में चावल के साथ गेहूं वितरण की मांग को लेकर बृहद पैमाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया।
- नगर निगम एवं टाउनशिप के राशन कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं भी वितरण किया जाता है।
NEWSTODAYJ : धनबाद।बलियापुर : आदर्श गणतंत्र पार्टी की बैठक रविवार को नारायण मानव सेवा आश्रम पार्टी कार्यालय रघुनाथपुर में हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस दुकान में चावल के साथ गेहूं वितरण की मांग को लेकर बृहद पैमाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष ललिता महतो ने कहा कि इसको लेकर राशन कार्ड धारी लाभुक से हस्ताक्षर अभियान चलाकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे।
यह भी पढ़े..Shakti Nath Jayanti : कुड़मी युवा मंच ने मनाया शक्ति नाथ जयंती…
महतो ने कहा कि नगर निगम एवं टाउनशिप के राशन कार्ड धारी लाभुक को चावल के साथ गेहूं भी वितरण किया जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारी लाभुक किसान मजदूर अधिकांश गरीब वर्ग के होते हैं। लाभुक चाहकर भी गेहूं के आटा खरीदने मैं असमर्थ होते हैं।
लाभुक के परिवार के बच्चे रोटी खाने के लिए लालायित होते हैं तीनों समय चावल खाने से लाभुक के परिजन को मानसिक तनाव होने लगता है। ग्रामीण क्षेत्र के शुगर पीड़ित लोग चावल खाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर जसोदा देवी पोमिता देवी बबली देवी उत्तरा देवी गीता देवी बिजली देवी ज्योतिष महतो जयप्रकाश महतो आदि मौजूद थे।