Shrine open : भक्तों के लिए खुला कामाख्या माता मंदिर,कोरोना काल के कारण मार्च से था बंद…
1 min read
Shrine open : भक्तों के लिए खुला कामाख्या माता मंदिर,कोरोना काल के कारण मार्च से था बंद…
NEWSTODAYJ : (एजेंसी) गुवाहाटी।असम में मौजूद कामाख्या मंदिर कल से फिर से आज से खुल गए हैं। भक्त अब मंदिर में जा सा सकते हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते यह मंदिर बंद कर दिया गया था। बता दें कि दुर्गा पूजा से पहले असम के कामाख्या मंदिर को भक्तों के लिए जा से खोल दिया गया है।सीमित ने बताया कि मंदिर के दरवाजे आज खोल दिए गए हैं।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड में कुल 574 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले , 3 लोगो की मौत…
हालांकि अभी आंतरिक गर्भगृह अभी बंद रहेगा। वहीं देवालय परिसर का द्वार आज सुबह आठ बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा।कामाख्या देवालय प्रबंधन समिति के मुताबिक, मंदिर का देवलया परिसर द्वार सुबह 8 बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा।
यह भी पढ़े…Coronavirus : 71 लाख के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 816 लोगों की मौत…
जहां पर प्रत्येक भक्त के लिए अधिकतम समय 15 मिनट होगा। COVID-19 महामारी के कारण मंदिर को इस साल के शुरू में बंद कर दिया गया था।गौरतलब है कि गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं, जिसके मुताबिक धीरे-धीरे सभी लोगों को जिंदगी पटरी पर आ रही है।