Severe road accident : सड़क दुघर्टना में दो की मौत तीन गंभीर रुप से घायल, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
1 min read
Severe road accident : सड़क दुघर्टना में दो की मौत तीन गंभीर रुप से घायल, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान पिता स्व. महाराज पासवान की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्मिता पासवान अपने परिवार के साथ औरंगाबाद से आसनसोल जा रही थी।
यह भी पढ़े…Burning cars : आपसी रंजिश दो अपराधियों ने कार को लगाया आग , CCTV में कैद हुआ पूरा वारदात…
इसी दौरान सुबह 4:00 बजे यह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। परिवार के तीन सदस्यों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला।
बताया गया कि घायलों में चालक 22 वर्षीय राहुल कुमार पिता राजेश वर्णवाल, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता महाराज पासवान, 10 वर्षीय मनीषा कुमारी पिता मनोज पासवान शामिल हैं। मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हादसे का शिकार हुए सनोज पासवान वर्तमान में आसनसोल में ही रह रहे थे। सनोज बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से भी जुड़े हुए थे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।