Seminar review meeting : पुलिस अधिक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक…
1 min read
Seminar review meeting : पुलिस अधिक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ महेशपुर, पुलिस उपाधीक्षक, मु0,सभी पुलिस निरीक्षक प्रभाग सभी थाना ओपी प्रभारी एंव सभी शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ उपस्थित हुए।
पुलिस अधीक्षक, पाकुड द्वारा क्रमानुसार सभी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि:- (1.)आने वाले दुर्गा पूजा पर्व-2020 में Covid-19 के दिशा-निर्देशो का सख्ती से अनुपालन कराएंगे।।(2.) बीजीआर कम्पनी द्वारा कोयला के परिवहन के दौरान हो रही चोरी को पूर्णतः बंद कराने एंव कोयला विचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : गरीब और लाचार बच्चों के बीच शिक्षा दान JMM छात्र मोर्चा करेंगे…
(3.) साइबर अपराध से बचाव हेतु सभी थाना/ओपी क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट में लाउड स्पीकर के द्वारा प्रचार-प्रसार कराने, लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया।।(4.)साथ ही थाना के फिरारियो का भौतिक सत्यापन करने, सूचना अधिकारी,मानवाधिकार, पासपोर्ट
सत्यापन, चरित्र सत्यापन, न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने, (5.)अवैध बालू की ढुलाई पर पूर्णतः रॉक लगाने एंव ट्वीटर में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगन्तु से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करने।