
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Chatra) चतरा जिले की सदर थाना पुलिस ने सब्जी लदा एक पिकअप वाहन से सब्जी के नीचे छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के पिकअप मालवाहक वाहन (JH 02 BJ 8784) में सब्जी के नीचे छिपाकर नकली अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बेचने के फिराक में है। इस सूचना पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए देवी मंडप जतराहीबाग के पास वाहन को चेक किया। वाहन चेक करने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने जितेंद्र कुमार ठाकुर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।