Road Accident : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की सिर में चोट लगने से मौत…
1 min read
Road Accident : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की सिर में चोट लगने से मौत…
NEWSTODAYJ गुमला : सदर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रक की जोरदार टक्कर से उसके सिर पर चोट लगने से यह हादसा हुआ। घटना मंगलवार को रांची-गुमला मेन रोड पर हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं, ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला।मृतक की पहचान सिसई थाना क्षेत्र स्थित रहमत नगर निवासी मो. अजहर अंसारी (23) के रूप में की गई। वो सिसई में एक टायर दुकान चलाता था और गुमला में एक बैंक में अकाउंट खुलवाया था।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : 5 दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर खाक…
अकाउंट नहीं खुलने की वजह से वो मंगलवार को अपनी बाइक से गुमला आ रहा था।जैसे ही वो भरदा गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मोहम्मद अजहर की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, ट्रक व बाइक को जब्त कर थाना ले आई।