Road accident : भीषण सड़क हादसा में बस – टेंकर की टक्कर में दो महिला की मौत…
1 min read
Road accident : भीषण सड़क हादसा में बस – टेंकर की टक्कर में दो महिला की मौत…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।सरायकेला रंगामाटी -सिल्ली रोड पर भीषण हादसा ,बस व टैंकर की टक्कर में दो महिला की मौत ,कई घायल।बताया जा रहा है की रंगमार्टी -सिल्ली रोड में टैंकर और टाइगर यात्री बस में रविवार दोपहर भीषण टक्कर हो गई.
जिसमें दो महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं जबकि कई लोग घायल हो गये, वहीं इस घटना से अफरा तफरी मच गई ,सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलो को हॉस्पिटल भेजा हैं वहीं बस पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई ,वहीं टैंकर मुख्य सड़क पर पलट गया।