Review of various departments : ग्रामीण विकास मंत्री,झारखंड सरकार आलमगीर आलम द्वारा विभिन विभागों की समीक्षा…
1 min read
Review of various departments : ग्रामीण विकास मंत्री,झारखंड सरकार आलमगीर आलम द्वारा विभिन विभागों की समीक्षा…
NEWSTODAYJ साहिबगंज : ग्रामीण विकास मंत्री,झारखंड सरकार आलमगीर आलम ने साहिबगंज परिसदन में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। आलमगीर आलम ने जिले में कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के आए सभी मामलों में जिला प्रशासन साहिबगंज गम्भीर दिखा है, एवं प्रशासन संक्रमण के रोकथाम से सम्बंधित कार्यो में तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ़ करते हुए कहा की मरीज़ संक्रमण के पश्चात ठीक हो कर घर लौट रहें हैं जो हमारे लिए गौरव का विषय है।
जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने जिले के विभागों के अधिकारियों को बुलाकर बारी बारी से समीक्षा की तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं को धरातल पर ससमय उतारने एवं सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।इस क्रम में उन्होंने समाजकल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की एवं चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जानी इसी प्रकार उन्होंने बारी बारी कल्याण विभाग, विधुत विभाग, पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य, तथा शिक्षा विभाग की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मंत्री श्री आलम ने बताया कि सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से जोड़ने के लिए प्रयास किया गया है।
आने वाले समय में सभी मजदूरों के लिए नई योजनाएं लायी जा रही है। लोगों को बिजली व पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया की विधुत क्षेत्र में भी सरकार अहम प्रयास कर रही है जिनका लाभ जनता तक पहुँचेगा।उन्होंने कहा हरित क्ग्राम योजना के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी जमीन पर पौधारोपण किया जा रहा है। साहिबगंज जिला से सैकड़ों लाभुक अपने जमीन पर पौधे लगा रहे हैं। जल संरक्षण योजना से किसानों की जमीन पर सालोंभर फसल होगी।ग्रामीण विकास मंत्री ने लंबित कार्यों के निष्पादन में अधिकारियों को तेजी लाने को कहा है।
यह भी पढ़े…Muder : पत्थर से कुचला हुआ महिला का शव बरामद , हत्या का आशंका ,जांच में जुटी पुलिस…
उन्होंने अधिकारियों से कहा की लॉकडाउन के कारण ठप हो चुके कार्यों में तेज़ी लाएं एवं आम जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को ज़मीन तक ले जाने मे सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करें।बैठक के दौरान साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।