Recovering from corona : 6 अस्पताल से स्वस्थ होकर 81 हुए डिस्चार्ज , 14 दिनों के होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गई…
1 min read
Recovering from corona : 6 अस्पताल से स्वस्थ होकर 81 हुए डिस्चार्ज , 14 दिनों के होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गई…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में मंगलवार को निरसा पॉलिटेक्निक, बीसीसीएल अस्पताल भूली, सदर अस्पताल, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), पीएमसीएच तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से स्वस्थ हुए 81 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : गया पुल चौड़ीकरण को लेकर पूर्व महापौर ने की उपायुक्त से मुलाकात की…
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज जिले के 6 अस्पताल से कोरोना को हराकर 81 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इसमें निरसा पॉलिटेक्निक से 39, बीसीसीएल अस्पताल भूली से 23, सदर अस्पताल से
10, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से चार, पीएमसीएच से तीन तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से दो व्यक्तियों को सम्मान के साथ डिस्चार्ज किया गया। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।