Ranchi News : झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर बोले मुख्यमंत्री सोरेन- मुफ्त में देते बिजली अगर कर्ज बकाया न होता…
1 min read
Ranchi News : झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर बोले मुख्यमंत्री सोरेन- मुफ्त में देते बिजली अगर कर्ज बकाया न होता…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने एक वर्ष पूरे कर लिए हैं।इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजना किया गया जिसमें सीएम सोरेन 126 करोड़ की लागत वाली ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।इसके अलावा सीएम ने 80 करोड़ की लागत से बनी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया और साथ ही झारखंड राज्य फसल राहत योजना को हरी झंडी दिखाई।इसके अलावा झारखंड सेवा की शुरुआत भी की गई. मुख्यमंत्री ने नगर विकास, ऊर्जा, उद्योग, पर्यटन विभाग की कुल 1529.06 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया और साथ ही 80 करोड़ की लागत से बनी कुल 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शुभारंभ भी किया।कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी।इस दौरान एनडीडीबी और झारखंड सरकार के बीच डेयरी को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया गया।126 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्यालय एवं छात्रावास का शुभारंभ भी किया गया।इसके अलावा 121 करोड़ की लागत से स्कूल ऑफ एक्सलेंस का शुभारंभ भी आज सीएम ने किया और राज्य में हरा राशन कार्ड का वितरण भी किया।सीएम सोरेन ने मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि आपकी सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं।सभी झारखंडवासियों को बधाई. लंबे समय का बाद आज आपलोगों के बीच मुखातिब हूं।आपके ही बीच का रहने वाला हूं, झारखंडी।नाम, पता और मेरी पहचान है, यही पहचान मेरे लिए सबसे बड़ा पहचान है।
उन्होंने कहा कि विगत साल में जो उतार चढ़ाव सबने देखा, हर दिन गांव टोले में उसकी चर्चा करते थे।आज देश और राज्य में लोगों के चेहरे ढके हुए हैं।वैश्विक महामारी छाया हुआ है।कोरोना क्या है वैज्ञानिक के अलावे आम आदमी को अच्छे से पता नहीं. इतना जरूर पता है जिसको होता है उसके जरिये दूसरे को भी होता है और इस लिए सावधानी से रह रहे हैं।हेमंत सोरेन ने कहा कि लाखों लोगों की देश के अंदर इस महामारी से मृत्यु हुई लेकिन हमारे झारखंडवासियों के सहयोग से सीमित संसाधन में आज इस वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए हमलोगों ने जो परिचय दिया वो भी अलग इतिहास है।आज इस संक्रमण से लड़ने में राज्यों की तुलना करेंगे तो हम दूसरे तीसरे राज्यो में होंगे जिसने बेहतर काम किया।सीएम ने आगे कहा कि हमने कई उतार चढ़ाव देखा. आज सब लोग मिल कर महामारी को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।करोड़ों की योजना का उद्घाटन शिलान्यास हुआ, कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए हम विकास कार्यों को छूने के प्रयास कर रहे हैं।