Ranchi News : लालू यादव से मिलने पहुचे समर्थक सब्जी और फल से भरे कार्टून लेकर , पर नही हो पाई मुलाकात…
1 min read
Ranchi News : लालू यादव से मिलने पहुचे समर्थक सब्जी और फल से भरे कार्टून लेकर , पर नही हो पाई मुलाकात…
NEWSTODAYJ रांची : लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं।लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले उनसे मिलने के लिए लोगों के जाने का सिलसिला जारी है।हालांकि, लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है और वो किसी से मुलाकात नहीं करते हैं।रिम्स में लालू यादव को पेइंग वार्ड से लालू यादव को डायरेक्टर बंगले में कोरोना की वजह से शिफ्ट कर दिया गया है।ऐसे में बिहार में चुनाव को देखते हुए बिहार से नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़े…Black marketing : अनाज कालाबजारी करने वाले डीलर पर होगी अब कड़ी कार्रवाई…
वहीं, बिहार के छपरा जिले से रामबाबू अपनी कार से लालू यादव के लिए दो कार्टून सब्जी और फल लेकर रांची पहुंचे।हालांकि जब लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज थे तभी भी रामबाबू लालू यादव के लिए दही चूड़ा और अन्य सामान लेकर आया करते थे।
यह भी पढ़े…Save the forest : ग्राम सभा ने 350 एकड़ भूमि पर किया दावा, लगाया बोर्ड…
अपने खेत में उठ जा कर यह तमाम सब्जी रामबाबू लालू यादव के लिए अपने कार से 600 किलोमीटर का सफर तय कर रांची तक पहुंचे हैं।लालू यादव को रामबाबू अपना भगवान मानते हैं और इसीलिए वह सब कुछ यहां लेकर पहुंचते हैं।हालांकि, उनकी मुलाकात लालू यादव से नहीं हुई।